धार: प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने महिला की धारधार हतियार से की हत्या

2020-03-17 19

धार के मनावर उपजेल में पदस्थ महिला प्रहरी रानू वर्मा की शहडोल निवासी युवक तेजु मौर्य ने प्रेम प्रसंग के चलते धारदार खंजर से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद को मनावर थाने में सिरेन्डर कर दिया। पुलिस FSL टीम के साथ मौके पर पहुंची व जांच में जुटी। घटना थाना मनावर के धार रोड़ ग्रीम गार्डन कालोनी की हैं। पुलिस ने बताया कि मनावर उपजेल में पदस्थ महिला प्रहरी रानू वर्मा की युवक तेजू मौर्य ने आज सुबह 5 बजे धारदार खंजर से अनेक वार करके हत्या कर दी। हत्या के बाद युवक तेजु मौर्य रूम की खिड़की से खुदकर सुबह 6 बजे मनावर थाने पहुंचकर खुद को सिरेन्डर कर दिया। बताया की मैंने मनावर उपजेल में महिला प्रहरी के पद पर पदस्थ रानू वर्मा की हत्या कर दी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर युवक तेजु वर्मा को लेकर पुलिस घटना स्थल पहुंची। जहां रूम का दरवाजा अंदर से बंद मिला, पुलिस ने दरवाजे के पास दीवार तोड़कर दरवाजा खोलकर देखा, तो युवती मर चुकी थी। पुलिस ने घटना की सूचना उपजेल व FSL को करी घटना की सूचना पर FSL टीम धार, मनावर थाना प्रभारी व जिला बड़वानी जेल उपाधीक्षक शशि भूषण शरण घटना स्थल पहुंचे। FSL टीम व पुलिस जांच में जुटी मृतिका रानू वर्मा 31 अक्टूबर 2019 से मनावर की उपजेल में महिला प्रहरी के पद पर पदस्थ थी व मनावर धार रोड ग्रीन गार्डन कालोनी में किराए के रूम से रहती थी।

Videos similaires